अमलाई पुलिस ने किया 02 चोरियों का खुलासा
शहडोल। थाना अमलाई में 17 जनवरी 2024 को फरियादी कुनीता सूर्यवंशी पति खुसराम सूर्यवंशी द्वारा रिपोर्ट की गई कि मेरे घर दफाई नं. 02 धनपुरी नं0 03 थाना अमलाई में अज्ञात व्यक्तियो द्वारा ताला तोड़ कर घर के अंदर से एल.ई.डी. टीव्ही, हीरो होण्डा मोटर सायकिल, एम0पी0 18 एम.ई.1328, अलमाई में रखी नगदी रकम 3,30,000 रूपये एवं पुराने इस्तेमाली सोने चांदी के सामान कीमती 78,000 रूपये इत्यादि का मशरुका चोरी कर ले गये है।
इसी प्रकार 22 जनवरी 2024 को फरियादी हरी बाई पति के.के. सिंह निवासी वार्ड नं. 14 उसलापुर थाना धनपुरी द्वारा रिपोर्ट की गई कि मेरे घर वार्ड नं. 14 उसलापुर थाना अमलाई में अज्ञात व्यक्तियो द्वारा ताला तोड़ कर घर के अंदर से एल.ई.डी. टीव्ही, 01 गैस सिलेण्डर, 02 ट्रॉली बैग, प्रेस, टिल्लू पप्प एवं अन्य घरेलू सामान कुल कीमती 26,000 रूपये का मशरुका चोरी कर ले गये है।
दोनो चोरियों की सूचना मिलने पर थाना अमलाई में धारा 457,380 भा.द.वि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री कुमार प्रतीक के निर्देशानुसार टीम गठित कर एसडीओपी धनपुरी के मार्गदर्शन में माल मुल्जिम की पतासाजी सक्रियता से की गई। दौरान विवेचना पता तलाश करने पर तीन युवको द्वारा दोनो चोरी को अंजाम देना ज्ञात होने पर तीनो आरोपी जिसमें 01. अंकित चौहान पिता रविशंकर चौहान उम्र 21 वर्ष निवासी छोटी अमलाई, 02. सुमित लोनिया पिता सुनील लोनिया उम्र 19 वर्ष निवासी दफाई नं0 02 थाना अमलाई एवं 03. नाबालिक अपचारी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जा उक्त चोरी को करना एवं उनके कब्जे से अपराध क्रमांक 12/2024 में जप्त माल मसरूका एल.ई.डी.टीव्ही, 02 नग गैस सिलेण्डर, मोटर सायकिल।
एवं अपराध क्रमांक 18/2024 में जप्त माल मशरूका एल.ई.डी.टीव्ही कीमती 8000 रूपये, 01 नग गैस सिलेण्डर 2500 रूपये, 02 ट्रॉली बैग 8000 रूपये, एक प्रेस कीमती 1500 रूपये, टिल्लू पम्प कीमती 2000 रूपये, इंडेक्शन कीमती 2500 रूपये, मिक्सी 1500 रूपये कुल कीमती 26000 रूपये का जप्त किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमलाई निरी. जयप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में उनि. महेन्द्र शुक्ला, सउनि. करतार सिंह, प्र.आर. जयवेन्द्र सिंह, गणेश पाण्डेय, आर. नारेन्द्र, जोतेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Post a Comment