शहडोल:पत्रकारों की सम्मान की लड़ाई में सदैव सबसे आगे रहेगा संगठन - अरविंद द्विवेदी

   

 पत्रकार विकास परिषद संगठन का परिचयात्मक कार्यक्रम संपन्न-जुनैद खान

शहडोल। पत्रकार विकास परिषद संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व संभागीय संयोजक से पत्रकार विकास परिषद के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी के बार-बार अनुरोध करने पर सरल सहज स्वभाव के धनी पत्रकार विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेंद्र कुसमाकर श्रीमाली का आगमन शहडोल संभाग में पहली बार हुआ।पत्रकार विकास परिषद संगठन,शहडोल संभागीय उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार शर्मा ने बताया कि पत्रकार विकास परिषद के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीयों द्वारा पत्रकार विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र कुसमाकर श्रीमाली जी का शहडोल नगर में प्रथम आगमन पर गर्म जोशी से माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। पत्रकार विकास परिषद संगठन शहडोल संभागीय उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार शर्मा ने बताया कि जिले के ओएसिस होटल मे पत्रकार विकास परिषद द्वारा पत्रकारो को परिचय पत्र व सम्मानित प्रमाणपत्र प्रदान किए गए कार्यक्रम आयोजन पर पत्रकार विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेंद्र कुसमाकर जी के द्वारा समस्त परिषद के सदस्यो को परिचय पत्र दिया गया। पत्रकार विकास परिषद संगठन शहडोल संभाग व जिले के पदाधिकारी उपस्थित होकर अपने कर्त्तव्यो व निष्पक्ष होकर कार्यो को हमेशा सकारात्मक सोच के साथ जन जन तक गरीब कमजोर वर्ग की आवाज बनकर खबरो के माध्यम से प्रकाशित कर कार्य क्षेत्र अन्तर्गत करते रहेंगे सभी ने यह संकल्प लिया। कार्यक्रम में सफल संचालन अरुण द्विवेदी एवं श्यामदास मानिकपुरी ने किया कार्यक्रम मे उपस्थित सभी पत्रकार विकास परिषद के पदाधिकारियो का सरल सहज हंसमुख स्वभाव के धनी जिला अध्यक्ष निलेश द्विवेदी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

पत्रकारो को शासकीय भूमि से शहर में प्लाट आवंटित होना चाहिए

आज के समय में हमारे पत्रकार साथी अपनी जान को जोखिम में डालकर खबरों को प्रकाशित करते है जिसके चलते उनके ऊपर तमाम तरह की टेंशन और दबाव का असर होता है तो वही दूसरी ओर सरकार द्वारा पत्रकारों को मिलने वाली राहते न सिर्फ घटाने का काम किया है बल्कि विपरीत समय पर सरकार द्वारा मिलने वाली योजनाओ के लाभ में भी घटत लाने का काम किया है जिसके चलते आज पत्रकार के ऊपर यदि कोई भी परेशानी आती है तो वह दर दर भटकने को मजबूर हो जाता  है।हम अपने अखबारों के माध्यम से सरकार और समाज के कार्यो को करने में अधिक व्यस्त रहने के कारण हम अपनी समस्याओं को नही निपटा पाते हमे अपने और अपने परिवार के लिए भी सोचने की जरूरत है और दुसरी बात यह है कि हमारे ग्रामीण क्षेत्रों से पत्रकारिता करने वाले हमारे पत्रकार साथी रोज जिले में आकर पत्रकारिता नहीं कर पाते में पत्रकार विकास परिषद संगठन के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष अरविंद द्विवेदी जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र कुसमाकर श्रीमाली जी से विनम्र निवेदन करता हूं कि शहडोल जिले के हमारे पत्रकार साथियों के लिए शहडोल शहर में शासकीय भूमि से हमारे पत्रकार साथियों के लिए छोटे छोटे प्लाट दिलवाया जाए जिससे हमारे पत्रकार भाई अपने रहने के लिए आवास बना कर अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा अच्छा माहौल दे सके।

 आज के दौर में पत्रकारों की सुरक्षा जरूरी-संगठन प्रदेश सचिव

कार्यक्रम में संगठन प्रदेश सचिव जुनैद खान ने कहा कि आज की इस डिजिटल दुनिया में जहाँ पत्रकारिता को डिजिटल रूप से आगे बढने का मौका मिला है तो वही दूसरी ओर इसके दुष्परिणाम ने पत्रकारिता को धूमिल करने का काम किया है जिससे हम सभी को बच के रहना है हमे हर हाल मेें सरकार के सभी नियमों का पालन करना है और हर खबरों को प्रमाणिकता कें साथ जनता व सरकार तक पहुँचाने का काम करना है याद रखना है कि पत्रकारिता शासन का  चौथा स्तंभ होने के साथ जनता का विश्वास भी है जिसे हम सभी को बरकरार रखना है ।समाज में अच्छी जागरूकता लाना है ।हम सभी को एक भावना के साथ काम करना है और संगठन को मजबूत करना है।हम सभी को एकजुट होकर पत्रकारों के साथ हो रहें भेद भाव के प्रति सरकार को सचेत करना है यदि सरकार द्वारा किसी भी पत्रकार के साथ कोई दुरभावना वश कार्य करने की सोच भी रखी जाती है तो हमें इस बात का उन्हें आभास कराना है कि जब तक पत्रकार विकास परिषद है तब तक किसी भी पत्रकार को परेशान होने की आवश्कता नही है वह उसके साथ हर पल ढाल बनकर खडा है।

 मैं हमेशा अपने पत्रकार भाई के सहयोग के लिए खड़ा हूं-प्रदेश अध्यक्ष

राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नियुक्ति प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष  अरविंद द्विवेदी ने कहा कि पत्रकार विकास परिषद द्वारा लगातार सरकार से पत्रकारों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ लडाई कर पत्रकारों को न्याय दिलाने और उनका बचाव करने का कार्य किया है जिसका असर आज संम्पूर्ण भारत वर्ष मे दिखाई दे रहा है लगातार पत्रकार विकास परिषद संगठन ने आज पत्रकारों को न सिर्फ बराबर का सम्मान दिलाया है बल्कि हर तरह की हो रही गलत गतिविधियों से बचाव करने का काम किया है।राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नियुक्ति प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष अरविंद द्विवेदी ने कहा कि पत्रकार विकास परिषद का कार्य व सोच बेहद जिम्मेदारी आप सभी के ऊपर और ज्यादा योगदान करने की जरूरत है। हमे मिलकर उस पत्रकार साथी को अधिकार दिलाना है।जो ग्रामीण क्षेत्र से होकर अपने कार्यो को बडे ही इमानदारी से पत्रकारीयता कर रहा है।शासन प्रशासन द्वारा  अधिकार प्राप्त होना चाहिए जो सभी को मिल रहा है।इसकी लड़ाई हमे मिलकर लडनी होगी इस कार्य के लिए मै हमेशा आप सभी लोगो के साथ खड़ा  हू। श्री द्विवेदी ने कहा कि मैं सदैव पत्रकारो के हित के लिए कार्य करता हू और करता रहूगा चाहे मुझे इसलिए शासन प्रशासन से लड़ाई क्यो न करना पड़े।

 ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकारों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले-राष्ट्रीय अध्यक्ष

अपने उद्बोधन विचार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष कुसमाकर श्रीमाली ने कहा कि मै शहडोल जिले मे पहलीबार आया हू मुझे आप सब लोगो से जो प्यार स्वागत सम्मान मिला है।उसके लिए ह्दय से आभार व्यक्त करता हूं।कार्यक्रम में पत्रकार विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र कुसमाकर श्रीमाली ने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि संगठन क्यों और सबसे बड़ी बात यह है कि संगठन में पत्रकार विकास परिषद ही क्यों बहुत सारे संगठन है इसकी आवश्यकता क्यों पड़ी 9 सितंबर 1986 से देशबंधु अखबार से मैं पत्रकारिता का शुभारंभ किया तब से लेकर निरंतर मैं विभिन्न संगठनों में हिस्सा लेते हुए काम किया जहां तक मेरा मानना है और इसमें आप सभी के दृष्टिकोण अलग-अलग हो सकते हैं  कि आप सब मेरी बातों से सहमत हो या ना हो पर पत्रकार कभी भीड़ का हिस्सा नहीं बनना चाहिए पत्रकार एक ऐसा व्यक्ति होता है जो अपनी लेखनी से समाज को अपनी ओर आकर्षित करता है और किसी संगठन में जाकर हम भीड़ का हिस्सा बन जाए और ताली बजाकर चले आए मंच पर बैठे अतिथियों का सम्मान करें और हमारा नाम भी ना आए तो ऐसे संगठन की आवश्यकता हमको नहीं है मैं निवेदन करना चाहता चाहूंगा कि आप सबसे की शहडोल जिले में कई पत्रकार संगठन है और किसी भी एक संगठन ने ग्रामीण क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे हमारे पत्रकार भाइयों के लिए आज तक क्या किया संगठन के लिए संगठन के जो जिला अध्यक्ष होते हैं वह अपनी बात अधिकारियों के सामने रखते हैं और अपना हित साधते हैं और हमारे पत्रकार साथी केवल ताली बजाने का तक सीमित रह जाते हैं इन सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए पत्रकार विकास परिषद का गठन किया गया और इस संगठन में मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं यह मैंने कभी नहीं माना मैं पत्रकार विकास परिषद के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष मानता हूं हम सभी जब एक होकर कोई कार्य करते हैं वही संगठन है और हमें सफलता मिलती है शहर में रहने वाले पत्रकार तो कहीं ना कुछ संसाधन जुटकर अपना काम चला लेते हैं पर कहीं ना कहीं ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाले हमारे पत्रकार साथी क्या करें कैसे वे संसाधन जुटाए यह बहुत ही गंभीर विषय है हमारे संगठन में जनसंपर्क अधिकारी आज हमारे कार्यक्रम में बैठे हुए हैं बताएं कि ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करने वाले हमारे पत्रकार साथियों के लिए सरकार क्या योजनाएं हैं क्या लाभ दिया गया आज तक जिला स्तर में ब्यूरो चीफ है संपादक हैं उनको अधिमान्य बनाने का प्रयास किया जा जाता है पर हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में पत्रकारिता कर रहे हमारे पत्रकार साथियों को क्या इन सब योजनाओं का लाभ मिलता है ।पत्रकार विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र कुसमाकर श्रीमाली ने कहा कि हम  महर्षि वाल्मीकि जी तुलसीदास जी नारद जी के पद चिन्हों पर चलने वाले पत्रकार हैं। हमारा सबसे बड़ा उद्देश्य यह है कि हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में काम कर रहे पत्रकार साथियों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके हम उसके लिए प्रयास कर उन्हें वहां तक खड़ा करें कि उन्हें लाभ मिले यही हमारे संगठन का मुख्य उद्देश्य है और यही हमारी सफलता है ।पत्रकार विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र कुसमाकर श्रीमाली ने कहा कि मैं जनवरी माह से पत्रकार जगरुक्ता यात्रा शुरू किया है रीवा जिले से यह यात्रा शुरू हुई है जो पूरे मध्य प्रदेश में जाएगी जहां-जहां हमारे संगठन के पदाधिकारी हैं और जहां हमारे संगठन के पदाधिकारी नहीं है उन सभी जिलों में संभागों में हमारी यह यात्रा जाएगी पत्रकारों को जागरूक करेगी मेरा मानना है कि पत्रकार एक ऐसा व्यक्ति है जो सरकार और समाज के लिए सुबह से लेकर रात तक सोचता है और कार्य करता है वही पत्रकार के पास अपने परिवार के बारे में सोचने का समय तक नहीं होता है हम पत्रकारों  की क्या यह अभिलाषा नहीं होती कि हमारे बच्चे भी अच्छे स्कूल कॉलेज में पढ़े और इंजीनियर डॉक्टर बने पर हमारे पत्रकार केवल सरकार और समाज के बारे में सोचते हैं उनके पास इतना समय ही नहीं होता कि वह परिवार के बारे में सोच सके । श्रीमाली ने कहा कि 

मैं आज इस कार्यक्रम में यहां शहडोल जिले में आया तो राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं नियुक्ति प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष अरविंद द्विवेदी एवं शहडोल संभाग के संभागीय अध्यक्ष अखिलेश पांडे ने मुझे बताया कि हमारे पत्रकारों की मांग है कि यहां शहडोल नगर में पत्रकारों के लिए भूमि प्लाट आवंटित होना चाहिए मैं  राष्ट्रीय स्तर पर और मध्य प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव जी से भी अपने पत्रकार भाइयों की इस मांग को रखूंगा और पूरा प्रयास मेरा रहेगा कि हमारे पत्रकार भाइयों को शासन की ओर से प्लाट आवंटित हो। पत्रकार विकास परिषद एक संगठन ही नहीं एक परिवार है और आप सभी हमारे परिवार के व्यक्ति हैं हमें एक होकर रहना है कोई भी मुश्किल आए हमें उसे मुश्किल का सामना एक होकर करना है और हमें सफलता मिलेगी क्योंकि एकता में ही ताकत है।

 कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थित

कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नियुक्ति प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष अरविंद द्विवेदी, प्रदेश संगठन सचिव जुनैद खान , प्रदेश सचिव गोपाल दास बंसल,जनसंपर्क उपसंचालक  गुलाब चंद्र मार्सकोले, शहडोल संभागीय अध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय,संजय गर्ग संभागीय महासचिव ,अखिलेश कुमार शर्मा संभागीय उपाध्यक्ष शहडोल ,डी एन सोंधिया संभागीय कोषाध्यक्ष, वीरेंद्र प्रताप सिंह संभागीय सचिव शहडोल,सूर्य प्रताप सिंह संभागीय संयोजक ,विश्वास हलवाई जिला संभागीय सचिव शहडोल,श्यामदास मानिकपुरी संभागीय प्रवक्ता ,डॉ क्रिस्टी लुईस अब्राहम जिला महासचिव शहडोल मोहम्मद हसन खान संभागीय महासचिव ,संभागीय सचिव राहुल नामदेव,नीलेश द्विवेदी जिला अध्यक्ष शहडोल , गणेश केवट जिला महासचिव शहडोल सौरभ तिवारी जिला संगठन सचिव शहडोल,शैलेंद्र मिश्रा जिला संगठन सचिव शहडोल अखिलेश द्विवेदी जिला संयुक्त सचिव शहडोल अनुराग तिवारी जिला सह सचिव शहडोल अजय केवट जिला सह सचिव शहडोल चंद्रकांत श्रीवास्तव जिला महासचिव शहडोल,मोहम्मद शकील खान जिला संगठन महासचिव शहडोल,अखिलेश श्रीवास्तव जिला सह सचिव शहडोल मोहम्मद अहमद जिला सचिव शहडोल दीपक केवट जिला संयुक्त सचिव शहडोल शहडोल निशांत गर्ग जिला सह सचिव शहडोल दुर्गेश द्विवेदी जिला उपाध्यक्ष शहडोल,नीरज शर्मा ब्लाक अध्यक्ष बुढ़ार जिला शहडोल महेश कुशवाहा जिला सह सचिव शहडोल अभिषेक आईजक जिला सचिव शहडोल अजय मोटवानी जिला सचिव शहडोल अरुण कुमार द्विवेदी जिला प्रवक्ता शहडोल दिनेश चौधरी ब्लाक उपाध्यक्ष बुढ़ार जिला शहडोल, सुरेंद्र नामदेव संभागीय सचिव,सगीर खान जिला महासचिव शहडोल,अमित तिवारी जिला महासचिव शहडोल,  शहडोल सुनील गौतम अध्यक्ष जैतपुर विधानसभा जिला शहडोल ऋषिकान्त गुप्ता ( अधिवक्ता ) विधिक सलाहकार , रोहित वर्मा - जिला सचिव शहडोल जितेंद्र शुक्ला - ब्लाक अध्यक्ष गोहपारु जिला शहडोल आफताब खान - जिला संयुक्त सचिव निलेश गुप्ता जिला सह सचिव आदि पत्रकार साथियों की गरिमामय उपस्थित में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post