पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम में 2134 जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक रहे उपस्थित
शहडोल। माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन के द्वारा दिये गये निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में तथा पुलिस महानिदेशकए पुलिस मुख्यालयए भोपाल सुधीर सक्सेना एवं अति पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डीसी सागर के मार्गनिर्देशन में जिला इकाईयों के अधीनस्थ समस्त थाना एवं चौकियों में दिनांक 03 मार्च 2024 को दोपहर 12 बजे से 02 बजे तक प्रदेश के सभी थानों में पुलिस जनसंवाद आयोजित किया गया ।
जिसके तारतम्य में शहडोल जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जनप्रतिनिधिगण पत्रकारगण गणमान्य नागरिक प्रबुद्धजन विभिन्न व्यवसायों जैसे डॉक्टर अधिवक्ताए शिक्षाविद आदि व्यापार मंडलों के प्रतिनिधियोंए जनसामान्य से जुडी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित रहे ।
पुलिस जनसंवाद में आमंत्रित गणमान्य नागरिकों से उनके निवास के क्षेत्र में सुरक्षा का वातावरणए पुलिस से अपेक्षाए सुरक्षा संबंधी समस्याओं व सुझाव प्राप्त किये गये तथा पुलिस कार्यप्रणाली के बारें में उन्हें अवगत कराया गया। पुलिस जनसंवादष् के माध्यम से समस्याओं को सुना गया तथा पुलिसिंग को बेहतर बनाने हेतु सुझाव प्राप्त किये गये ।
विधायक जैतपुर जयसिंह मरावी जी एवं पुलिस अधीक्षक शहडेाल कुमार प्रतीक की अध्यक्षता में थाना बुढार अंतर्गत ग्राम पकरिया में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस जन संवाद एक ऐसी पहल है जो पुलिस एवं सामान्य जनता के बीच संवाद का माध्यम प्रदान करता है इसका मुख्य उद्देश्य जनता के साथ आत्मिक संबंध बनानाए समस्याओं को सुननाए उन्हे समझना और समाधान करना होता है ।
विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह जी एवं अतिण् पुलिस अधीक्षक शहडोल सुश्री अंजुलता पटले की अध्यक्षता में थाना कोतवाली द्वारा पंडित शंभूनाथ शुक्ल महाविद्यालय परिसर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिण् पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा बताया गया कि जनसंवाद के माध्यम से पुलिस और जनता के बीच संवाद को बढावा मिलता है और समस्याओं का समाधान ढूढने का प्रयास किया जाता है । जिला शहडोल के समस्त थाना एवं चौकी क्षेत्रों में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 2134 गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए।
Post a Comment