लोकसभा चुनाव मतगणना को संपन्न कराने कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश
इस दौरान उन्होंने
सभी नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों को सौंपे गये विभिन्न दायित्वों के संबंध में
एक-एक से चर्चा कर कहा कि मतगणना कार्य सुव्यवस्थित रूप से संपन्न करायें. जिसमें
मतगणना के लिये मॉक ड्रिल, स्ट्रांग रूम खुलवाना, आचार संहिता का पालन करना, मतगणना संबंधी प्रेक्षक प्रतिवेदन, आयोग द्वारा वांछित जानकारी प्रेषण, ईव्हीएम का मतगणना कक्ष तक सुरक्षित
परिवहन व वापसी, मतगणना उपरांत स्ट्रांगरूम की सीलिंग, ईव्हीएम संबंधी समस्त रिकार्ड कीपिंग, मतगणना चक्रों की टेब्यूलेशन, मतगणना कार्य का सुचारू एवं समयबद्ध
संचालन, ईटीपीव्हीएस, पोस्टल बैलट काउंटिंग की व्यवस्था, कर्मचारियों की डयूटी आदेश, माइक्रों आब्जर्बर की नियुक्ति, मतगणना के लिये नियुक्त प्रेक्षक के
लाईजनिंग संबंधी व्यवस्था, मीडिया सेंटर, उदघोषणा, बिजली, टेंट, कूलर, साफ-सफाई, चाय, पानी, नाश्ता, भोजन, मतगणना के दौरान लगने वाले आवश्यक संसाधन, एम्बुलेंस, वेबकॉस्टिंग, वीडियोग्राफी, सीसीटीव्ही, मतगणना के लिये कार्मिकों को प्रशिक्षण तथा मतगणना संबंधी
अन्य विषयों पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये है।
Post a Comment