शहडोल:अवैध नशीली दवाईयाँ बिक्री हेतु रखे एक आरोपी गिरफ्तार,

 अवैध नशीली दवाईयाँ बिक्री हेतु रखे एक आरोपी गिरफ्तार,

20 नग कफ सिरप व मोबाइल फोन बरामद


शहडोल। पुलिस अधीक्षक  शहडोल, श्री कुमार प्रतीक द्वारा शहडोल जिले में “अवैध मादक पदार्थो, नशीली दवाईयों” के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, धनपुरी पुलिस द्वारा थाना प्रभारी धनपुरी, निरीक्षक खेमसिंह पेन्द्रो के नेतृत्व में 20 नग कफ सीरफ जप्‍त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस कार्यवाही: 

दिनांक 29.09.2024 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि शमशाद उर्फ शानू चिलम, सिद्धबाबा मंदिर, पानी टंकी के नीचे, धनपुरी में एक पिट्ठू बैग में अवैध नशीली दवाई कफ सिरप बिक्री हेतु रखे बैठा है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी धनपुरी द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए एक पुलिस टीम गठित की गई और सिद्धबाबा मंदिर, पानी टंकी के नीचे धनपुरी के पास जाकर रेड कार्यवाही की गई।

पंजीबद्ध अपराध:

रेड के दौरान आरोपी शमशाद अली उर्फ शानू चिलम पिता स्व. रौनक अली, उम्र 29 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 15 टाकीज रोड धनपुरी, थाना धनपुरी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध अप.क्र. 252/2024 धारा 8B, 21, 22 एनडीपीएस एक्ट, 5/13 म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किया गया तथा आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।

जप्‍त सामग्री:

  • 20 नग नशीली दवाई WINCEREX कफ सिरप

  • 01 नग मोबाइल फोन

कुल कीमती 13600 रूपये का मसरूका

सराहनीय भूमिका:

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी धनपुरी निरीक्षक खेमसिंह पेन्द्रो के साथ सउनि भूपेन्द्र सिंह, प्र.आर. दिनेश सिंह, प्र.आर. गजेन्द्र सिंह, प्र.आर. गेदसिंह, आर. सतवंत, आर. अमित सिंह, आर. अजय सिंह, एवं आर. बीरेन्द्र मौर्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post