शहडोल:कोतवाली पुलिस द्वारा यश पैलेश होटल में मारी रेड, पकड़ा लाखो का जुआं

कोतवाली पुलिस द्वारा यश पैलेश होटल में मारी रेड,

पकड़ा लाखो का जुआं

आरोपियों के पास से नगद रकम 1,72,000 रुपये एवं 21 नग मोबाइल सेट कीमती 9,00,000 रुपये के जप्त 

  
शहडोल। पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक द्वारा सट्टा/जुआ के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में लगातार कार्यवाही की जा रही हैं। इसी क्रम में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा  यश पैलेश होटल में बड़ी रेड कार्यवाही की गई है। 

संक्षिप्त विवरण

शहडोल के गोरतरा रोड स्थित न्यू यश पैलेस होटल में पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक के निर्देशानुसार स्पेशल कोतवाली टीम ने 28 जुलाई 2024 को एक बड़ा जुआ रैकेट पकड़ा। इस कार्यवाही में 15 से 20 लोग जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़े गए। इनमें शहर के कई नामी व्यापारी और उनके बेटे शामिल थे। छापेमारी में आरोपियों के पास से भारी मात्रा में नगद और मोबाइल सेट, जिनकी कुल कीमत करीब 9,00,000 रुपये है, जप्त किए गए। 

न्यू यश पैलेस होटल में पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही से शहर में जुआरियों के बीच हड़कंप मच गया है। 


सूचना पर कार्यवाही

28 जुलाई 2024 की रात्रि को पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक द्वारा सट्टा/जुआ के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने गोरतरा रोड स्थित न्यू यश पैलेस में छापा मारा और 15 से 20 लोग जुआ खेलते पकड़े गए।

पंजीबद्ध अपराध एवं धारा:

अपराध क्रमांक 452/24 धारा 3/4 पब्लिक गेम्बलिंग (म.प्र.) एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

जप्त सामग्री

आरोपियों के पास से नगद 1,72,000 रुपये और 21 मोबाइल सेट, जिनकी कुल कीमत करीब 9,00,000 रुपये है, जप्त किए गए।


गिरफ्तार आरोपी

1. महेश कुमार गुप्ता (पुरानी बस्ती शहडोल)

2. विशाल आसवानी (मीट मार्केट शहडोल)

3. अब्दुल वहीद (पुरानी बस्ती शहडोल)

4. अरुण गुप्ता (वार्ड न. 08 पाण्डवनगर शहडोल)

5. प्रकाश गुप्ता (सिंधी बाजार शहडोल)

6. जीतेन्द्र परचानी (किरन टाकिज शहडोल)

7. दीपक गुप्ता (कल्लू आटा चक्की के पास पुरानी बस्ती शहडोल)

8. मुकेश सक्सेना (घरौला मोहल्ला वार्ड नं. 16 शहडोल)

9. अनीश गुप्ता (वार्ड नं. 27 दुर्गा मंदिर के पास पुरानी बस्ती शहडोल)

10. संदीप अग्रवाल (वार्ड नं. 27 फाटक के पास पुरानी बस्ती शहडोल)

11. सुनील नामदेव (रघुराज स्कूल के पास वार्ड नं. 15 घरौला मोहल्ला शहडोल)

12. बृजेश कटारे (पचगांव रोड पुरानी बस्ती शहडोल)

13. राजेश जैन (परमठ के पास शहडोल)

14. दिलीप अग्रवाल (वार्ड नं. 39 कल्याणपुर रोड पुरानी बस्ती शहडोल)

15. शुभम सनपाल (कान्वेन्ट स्कूल के पास पाण्डवनगर शहडोल)

16. अंकुर पाण्डेय (वार्ड नं. 08 पाण्डवनगर शहडोल)

17. करन बाजाज (कोतमा रोड थाना बुढ़ार जिला शहडोल)

18. अनिल मंगलानी (जैन कालोनी बडेरिया टाईल्स के पास शहडोल)

19. शुभम जसवानी (नेहरु कालोनी प्रकाश जगवानी के घर के पास वार्ड नं. 08 शहडोल)


सराहनीय भूमिका

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली राघवेंद्र तिवारी के नेतृत्व में राकेश सिंह बागरी, रजनीश तिवारी, रामराज पांडेय, उपेंद्र त्रिपाठी, देवेश श्रीवास्तव, निर्मल मिश्रा, अतुल शुक्ला, रौनक पावर, सुनील शर्मा, उमेश तिवारी, एवं समस्त थाना टीम व एसपी स्पेशल टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post