अनूपपुर:कोतमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता

 कोतमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता      

अनूपपुर। 23 अगस्त 2024 को फरियादी दुर्गेश कुमार यादव पिता दरबारी लाल यादव उम्र. 28 वर्ष निवासी बाबाटोला बरगंवा के द्वारा कोतमा से निगवानी रोड में जोया मेडिकल के पहले ओमप्रकाश सोनी निवासी भालूमाडा का नया मकान बनाने का ठेका लिया है ,मकान निर्माण छत लेवल तक हो गया है ,मकान के टाप बीम में सेटरिंग लगाया गया था जिसे अज्ञात चोरो द्वारा 22/08/24 की दरम्यानी रात मे चोरी कर ले गए थे, जिस पर थाना कोतमा मे अपराध क्र. 364/24 धारा 303(2) बीएनएस कायम कर विवेचना मे लिया गया।

              विवेचना के क्रम में पुलिस अधीक्षक  अनूपपुर  मोती उर्र रहमान,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी के मार्गदर्शन में एवं एस डी ओ पी महोदय अनूपपुर के निर्देशन पर थाना प्रभारी कोतमा के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के संदेहियों से पूछताछ की गई, तो पता चला कि गोहण्ड्रा के कुछ संदेहियों का नाम सामने आया,जिन्हे तलब कर पूछताछ की गई तो संदेहियों में से सुग्रीव वर्मन पिता हीरालाल उम्र 30 वर्ष निवासी गोहन्ड्रा एवं राहुल वर्मन पिता अनिल वर्मन उम्र 22 वर्ष  से सूझबूझ एवं हिकमत अमली से पूछताछ की गई तो सेंटरिंग प्लेट चोरी करना स्वीकार किए बताए कि अपनी मोटर साईकल बिना नंबर की हीरो एचएफ डीलक्स मे लोड करके सेटरिंग प्लेट को चोरी करके मनमारी गोहण्ड्रा के बीच खेत में छुपा कर रखना बताये , संदेहियों के बताए स्थान से उक्त आरोपियो के कब्जे से 19 नग सेटरिंग प्लेट, एवं वाहन एचएफडीलक्स मोटर साईकल कुल कीमत 59,000 रुपए का जप्त कर आरोपियों को अभिरक्षा मे लेकर पेश न्यायालय किया जाता है ।

उक्त कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी कोतमा निरी.सुन्द्रेश सिंह, प्र.आर.108 रामखेलावन यादव, प्र.आऱ. 86 भैरव सिंह ,आर. 485 शुभम  तिवारी, आर. 300 इस्तयाक खान, आर. 224 चक्रधर तिवारी, आर. मुमताज,चालक आर. 575 दिनेश किराडे तथा थाना स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही ।

Post a Comment

Previous Post Next Post