05 वर्षीय गुमशुदा बालिका को कोतवाली पुलिस ने तत्काल ढूंढकर परिजनों को सौंपा
अनूपपुर। अनूपपुर नगर में श्री राम सेवा समिति द्वारा 19 नवंबर से 27 नवंबर 2024 तक आयोजित श्रीराम कथा में पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा और व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के निर्देशन में कथा स्थल पर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। आयोजन स्थल पर वाहनों की पार्किंग, यातायात प्रबंधन, महिला और पुरुष सेक्टरों में सुरक्षा, प्रसाद वितरण स्थल की निगरानी के लिए पुलिस बल के साथ महिला स्टाफ तैनात किया गया है। साथ ही, आयोजन स्थल पर अस्थाई पुलिस सहायता केंद्र स्थापित कर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सुरक्षा की सतत निगरानी की जा रही है।
शुक्रवार को मिली सफलता
दिनांक 22 नवंबर 2024 को श्रीराम कथा स्थल पर 05 वर्षीय नाबालिग बालिका कुमारी सुहानी पाल (निवासी अमरकंटक रोड, अनूपपुर) अपने दादा के साथ कथा सुनने आई थी। बालिका के गुम हो जाने की सूचना तत्काल पुलिस सहायता केंद्र को दी गई। सहायता केंद्र पर तैनात महिला आरक्षक राखी कोरी और पूजा बसोर तथा आरक्षक रवि हनोतिया ने तत्परता से कार्य करते हुए भीड़ में गुम हुई बालिका को सुरक्षित ढूंढ निकाला और उसके दादा के सुपुर्द किया। पुलिस अधीक्षक ने इस त्वरित कार्यवाही के लिए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की प्रशंसा की और आम जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत पुलिस सहायता केंद्र से संपर्क करें
Post a Comment