शहडोल: मेडिकल एडमिशन के नाम पर 10 लाख की धोखाधड़ी आरोपी गिरफ्तार

  मेडिकल एडमिशन के नाम पर 10 लाख की धोखाधड़ी  आरोपी गिरफ्तार

शहडोल। शहडोल पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के नाम पर धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।

मामले का विवरण

फरियादी गंगा सागर सिंह (उम्र 50 वर्ष), निवासी वार्ड नं. 15, बाणगंगा तिराहा, रीवा रोड, शहडोल ने थाना कोतवाली में आवेदन प्रस्तुत किया। फरियादी ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी पुत्री का मेडिकल मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के नाम पर आरोपी अजय पाण्डेय, निवासी भिलाई (छत्तीसगढ़) द्वारा 10 लाख रुपये लिया था। जब फरियादी द्वारा और पैसे देने से इनकार किया गया, तो आरोपी ने उनके और उनके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। 

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना कोतवाली शहडोल में आरोपी अजय पाण्डेय के खिलाफ धारा  316(2),318,308(3),308(4),308(5),351(3) BNs के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान दिनांक 22.11.24 को आरोपी अजय पाण्डेय को कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। 

सराहनीय भूमिका - उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. राघवेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में उ.नि. उपेन्द्र त्रिपाठी, प्र.आर. शिवकरण यादव एवं गिरीश मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।

  


Post a Comment

Previous Post Next Post