हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान के तहत स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया जाए-सीईओ जिला पंचायत
19 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलेगा हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान
अनूपपुर। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने कहा है कि जिले में 19 नवंबर से 10 दिसंबर 2024 तक हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान चलाया जाएगा जिसका जिले में बेहतर क्रियान्वयन होना चाहिए। अभियान के अंतर्गत स्वच्छता के विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाए। अभियान के अंतर्गत शौचालय की बेहतर स्थिति, शौचालय के उपयोग को बढ़ावा तथा सर्वाेत्तम शौचालयों का आंकलन किया जाए तथा अभियान के समापन अवसर पर सर्वश्रेष्ठ शौचालय का पुरस्कार भी वितरण किया जाए। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में आयोजित जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक में विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर आयोजित हो रहे अभियान के गतिविधियों पर चर्चा कर अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।
बैठक में जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री के.पी. कड़ियाम, जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त सुश्री सरिता नायक, जिला शिक्षा अधिकारी तुलाराम आर्माे, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी विनोद परस्ते सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोगों का व्यवहार परिवर्तन एवं शौचालय के उपयोग पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि शौचालयों की पेंटिंग एवं सौंदर्यीकरण कर उत्थान किया जाए तथा व्यक्तिगत और सामुदायिक स्वच्छता परिसर दोनों समुदायों को शौचालयों को स्वागत योग्य, रंगीन स्थानों में बदलने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने कहा कि शौचालय की उपयोगिता बढ़ाने के लिए व्यक्तिगत शौचालयों एवं सामुदायिक स्वच्छता परिसरों की छोटी-मोटी मरम्मतों को प्रोत्साहित किया जाए, जिसमें शौचालयों के टूटे हुए दरवाजे, लीकेज और जरूरी सामान लगवाने जैसे बुनियादी कार्य कराएं जाए। बैठक में उन्होंने कहा कि सभी शौचालय एवं सामुदायिक स्वच्छता परिसर क्रियाशील और सुरक्षित है यह सुनिश्चित करने के लिए कार्यों की पहचान और सुधार कार्य प्रारंभ कराना सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को अधिकारियों द्वारा बताया गया कि अभियान के अंतर्गत जिले में शौचालय विहीन घरों का सर्वे किया जाएगा तथा उन्हें चिन्हित किया जाएगा तथा शौचालय विहीन स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, छात्रावास, आश्रम सहित अन्य विभिन्न संस्थाओं का भ्रमण कर शौचालय की कार्य क्षमता में वृद्धि, लक्षित मरम्मत और उन्नयन कर शौचालय की कार्यक्षमता और उपयोगिता में पर्याप्त सुधार किया जाएगा। अभियान के अंत में सर्वेक्षण रिपोर्ट (पूर्व और बाद) प्रस्तुत किया जाएगा। बैठक में अभियान संबंधित अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सम्मेलाल बैगा पिता पल्लू बैगा एवं कोदूलाल प्रजापति पिता बीरन लाल प्रजापति को शौचालय निर्माण हेतु प्रोत्साहन राशि का प्रतीक स्वरूप चेक प्रदान किया।
Post a Comment