पुलिस लाईन शहडोल में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं जांच शिविर का आयोजन
350 से अधिक कर्मचारियों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण
अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक शहडोल के मार्गदर्शन में 10.12.2024 को पुलिस लाइन शहडोल में जिले में पदस्थ सभी पुलिस कर्मचारियों/अधिकारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों के निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जिला अस्पताल एवं शहर के प्रमुख निजी अस्पतालों के विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं दवाईयां वितरित की गई। स्वास्थ्य परीक्षण में जिले के सभी पुलिस थानों, कार्यालयों, पुलिस शाखाओं, एवं विशेष सशस्त्र बल की कंपनी में कार्यरत करीबन 350 से अधिक पुलिस अधिकारियों तथा पुलिस कर्मियों एवं उनके परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं जांच की गई।
इस दौरान रक्त दाब, शुगर, आंखों की जांच, खून, थायराईड, यूरिन एवं हड्डियों की जांच की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को व्यायाम करने, टेंशन फ्री एवं अच्छी नींद लेने की सलाह दी गई।
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में जिला चिकित्सालय शहडोल से डॉ. राकेश सिंह यादव, अमृता हॉस्पिटल से डॉ. विमल प्रजापति एवं डॉ. विनम्र जैन, आदित्य हॉस्पिटल से डॉ. आदित्य द्विवेदी एवं डॉ. अम्बिका द्विवेदी, श्रीराम हॉस्पिटल से डॉ. अमित वर्मा एवं डॉ. अमोल प्रभाकर पाण्डेय, रिलायंस फाउंडेशन शहडोल की तरफ से सूरज कुमार झा एवं हर्बल केयर से डाईट अनालिस्ट क्षमा मिश्रा ने अपनी सेवायें दी।
Post a Comment