शहडोल:अजब -गजब है म प्र,पर्यटन विविधताओं से भरा पड़ा है हमारा प्रदेश - मुख्यमंत्री

 अजब -गजब है म प्र,पर्यटन विविधताओं से भरा पड़ा है हमारा प्रदेश - मुख्यमंत्री

बाणसागर डैम में जल पर्यटन को बढ़ावा दिया जायेगा

शहडोल अजब -गजब है म प्र,पर्यटन विविधताओं से भरा पड़ा है हमारा प्रदेश। रेवांचल में सरसी आईलैंड देखने पर गोवा और अंडमान निकोबार की अनुभूति हो रही है। हमारा मध्यप्रदेश विविधताओं तथा विभिन्न विशिष्टताओं से भरा हुआ हैप्रदेश का पर्यटन दुनिया भर के लोगों को आकर्षित करता है। देष के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेष लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है। वर्तमान में प्रदेश मे जन कल्याण पर्व पखवाडा मनाया जा रहा है। जिसके माध्यम से प्रतिदिन प्रदेश के विकास को नये आयाम दिये जा रहे है। जन कल्याण पखवाडे में प्रतिदिन नई शुरूआत की जा रही है। प्रदेश के पर्यटन विकास निगम व्दारा 29 करोड रूपये की लागत से बाण सागर की टापू मे पांच हेक्टेयर में सरसी आईलैंड को खूबसूरती से विकसित किया गया है। इससे प्रदेश के पर्यटन को नया आयाम मिलेगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव शहडोल जिले में बाण सागर डैम में स्थित सरसी आईलैंड के लोकार्पण को संबोधित करते हुए यह विचार व्यक्त किए । इस अवसर पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्लापर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री धर्मेन्द्र्र भाव सिंह लोधीब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक शरद कोल शहडोल जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभा मिश्रा विषेष रूप से उपस्थित रहे । मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक डॉ. इलैया राजा टी ने अतिथियों का स्वागत किया ।

 मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि सरसी आईलैंड के पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व तथा संजय नेशनल पार्क से जोड़ा जायेगा। बाणसागर डैम में जल पर्यटन को बढ़ावा दिया जायेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने विंन्ध्य प्रदेष की बाल कलाकार जिसने मात्र 14 वर्ष में प्रदेष एवं राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई हैसे मुलाकात कीकुषलक्षेम पूछी। गीत सुना तथा 51 हजार रूपये का पुरस्कार देने की घोषणा की। उन्होने सरसी आईलैंड में आये लोक कलाकारों संगीत मंडलियो के प्रत्येक सदस्य को पांच-पांच हजार रूपये का पुरूस्कार देने की घोषणा की। बिरहुलिया से आए लोक कलाकार दल ने परंपरागत जन जातीय नृत्य कर्मा एवं शैला से मुख्यमंत्री का अभिवादन किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post