मुख्यमंत्री एवं अन्य अतिथियों ने जल पर्यटन का उठाया लुफ्त
शहडोल। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने सरसी आईलैंड के वोट क्लब का निरीक्षण करते हुए जल पर्यटन भी किया। इस अवसर पर पर्यटन विकास निगम व्दारा नौकायान दौड प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसके विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए गए है। नौकायान दौड प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 15 हजार रूपये शिव कुमार, द्वितीय पुरस्कार 10 हजार रूपये शुभकरण तथा तृतीय पुरस्कार पांच हजार रूपये अनिल कुमार को प्राप्त हुआ ।
इस अवसर पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ला, पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री धर्मेन्द्र्र भाव सिंह लोधी, ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक शरद कोल , मध्यप्रदेष पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक डॉ. इलैया राजा टी, शहडोल जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभा मिश्रा ने भी जल पर्यटन किया का लुफ्त उठाया।
Post a Comment