उमरिया:रेत माफिया को नहीं है, शासन प्रशासन का डर बेधड़क कर रहे, रेत का अवैध परिवहन

 रेत माफिया को नहीं है, शासन प्रशासन का डर  बेधड़क 

कर रहे, रेत का अवैध परिवहन


उमरिया। उमरिया जिला अंतर्गत रेत माफिया का बोल बाला चल रहा है, अवैध रेत का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है, उमरिया जिला  के आमलिया क्षेत्र अंतर्गत इन दिनों रेत माफिया तेजी से सक्रिय होकर कार्य कर रहे है, इन रेत माफियों को शासन प्रशासन कोई डर नहीं है, बिना टीपी एवं रॉयल्टी के अवैध रेत के स्टॉक कर रहे, खदान से अवैध रूप से रेत लोडिंग कर रहे हैं। जबकि  गांव के लोगे ने विरोध व्यक्त कर गाड़ी आने जाने वाले रास्ता जाम किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post