उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मानित
शहडोल। गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह महात्मा गॉधी स्टेडियम में आयोजित हुआ। गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि एवं कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिन अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है उनमें जिला पंचायत कार्यालय के आशुतोष खरे, उपसंचालक कृषि आरपी झरिया, जिला महिला समिति की श्रीमती संगीता दुबे, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग के राजेंद्र तिवारी, जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी श्रीमती सावित्री सोनी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों के नाम शामिल है ।
Post a Comment