खैरहा पुलिस के द्वारा अवैध खनिज परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही
शहडोल। थाना खैरहा क्षेत्रांतर्गत 6 जनवरी 2025 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम चौराडीह की तरफ कुछ व्यक्ति रेत का अवैध परिवहन कर रहे हैं। सूचना पर खैरहा पुलिस द्वारा सूचना स्थान पर दबिश देने पर एक ट्रेक्टर मय रेत लोड आते दिखा जिसे रोका गया, पूंछताछ करने पर चालक ने अपना नाम धनीराम कोल एवं वाहन पर सवार अन्य व्यक्ति ने अपना नाम राकेश गुप्ता दोनो निवासी ग्राम लालपुर, थाना बुढ़ार बताया गया। उक्त वाहन की तलाशी लेने पर अवैध रेत लोड होना पाया गया, परिवहन के संबंध में वैध दस्तावेज न होना पाया गया। जिससे खैरहा पुलिस द्वारा वाहन को मय रेत लोड जप्त कर चालक एवं वाहन मालिक विरूद्ध बी.एन.एस एवं खनिज अधिनियम एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खैरहा के नेतृत्व में प्र.आर. रामनाथ बांधव एवं आर. सतीश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Post a Comment