शहडोल:क्लब फुट से ग्रसित बच्चों का किया गया निःशुल्क उपचार

  क्लब फुट से ग्रसित बच्चों का किया गया निःशुल्क उपचार

शहडोल। कलेक्टर डॉ. केदार सिंह के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा के निर्देशन में जिला प्रबंधक आर.बी.एस. के. कंचन पटेल एवं उनकी टीम द्वारा जिला शीघ्र हस्ताक्षेप केन्द्र (डी.ई.आई.सी.) शहडोल मे जन्म से 18 वर्ष के बच्चे जिनका जन्म से ही मुड़े हुये (क्लब फुट) थे उनका निःशुल्क जाँच परिक्षण एवं उपचार किया गया। शिविर में 24 बच्चे उपस्थित रहे है जिनमे से 06 बच्चों का उपचार आयुष्मान योजना का लाभ देकर उनका उपचार शासन द्वारा चिन्हित अस्पतालों में कराया जायेगा तथा 08 बच्चो का उपचार जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ. अरविन्द्र अम्बेडकर द्वारा प्लॉस्टर लगाकर किया गया। बच्चों का उपचार निःशुल्क कर उन्हें क्लब फुट से मुक्त किया गया।

जिला प्रबंधक आर.बी.एस. के. ने बताया कि शासन द्वारा निर्देश दिये गये है कि जन्म से 18 वर्ष के सभी बच्चों जिनका क्लब फुट है, उनका उपचार कर जिले को क्लब फुट मुक्त बनाया जाये।


Post a Comment

Previous Post Next Post