शहडोल:खनिजों के अवैध उत्खनन परिवहन एवं भंडारण पर की गई कार्यवाही

 खनिजों के अवैध उत्खनन परिवहन एवं भंडारण पर की गई कार्यवाही 

शहडोल। जिला खनिज अधिकारी ने जानकारी दी है कि खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भंडारण की रोकथाम हेतु  समयलाल गुप्ता प्र.खनि निरीक्षक जिला शहडोल द्वारा  08 फरवरी 2025 की मध्य रात्रि को थाना जयसिंहनगर के सामने ट्रैक्टर क्रमांक MP540A2445, में खनिज रेत का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर मौके से वाहनों को जप्त कर थाना जयसिहनगर सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया । तथा दिनांक 11 फरवरी 2025 को तहसील ब्यौहारी अन्तर्गत फारेस्ट बैरियर (मानपुर रोड़) के पास वाहन क्रमांक MP19HA6518 खनिज रेत का अवैध परिवहन करतें पकड़ा गया एवं पपौध रोड व्यौहारी में वाहन क्रमाक क्रमशः (1) MP19HA4217, (2) MP19HA4218, (3) MP18H5105 में खनिज गिट्टी का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर मौके से वाहनों को जप्त कर थाना ब्यौहारी में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया। इस प्रकार कुल 04 वाहनों में अवैध परिवहन की कार्यवाही की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post