अनूपपुर:थाना जैतहरी पुलिस ने अवैध रेत उत्खन्न के विरुद्ध की कार्यावही

 थाना जैतहरी पुलिस ने अवैध रेत उत्खन्न के विरुद्ध  की कार्यावही

अनूपपुर। थाना जैतहरी अंतर्गत  मुखबिर  द्वारा सूचना मिली की हंसीया नाला ग्राम अंजनी मे एक ट्रेक्टर का चालक नदी के अन्दर ट्रेक्टर खडा करके म.प्र.शासन का रेता चोरी करके लोड कर रहे है और लेकर निकलने वाला है तब मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन मे थाना जैतहरी पुलिस के द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर टीम बनाकर उपरोक्त स्थान पर रेड कार्यवाही किया तो हंसीया नाला ग्राम अंजनी मे पुलिस को दूर से ही आते देख चालक / मालिक जंगल अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया तब म.प्र.शासन का रेता चोरी करके उक्त ट्रेक्टर ट्राली मे करीब 02 घन मीटर रेता लोड था मौके से न्यू हालैंड ट्रेक्टर माडल 3230 जो बिना नम्बर का है जिसका इंजन नम्बर S325M35133 एवं चेचिस नम्बर NHN32300ZNC5964  को जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अप.क्र क्रमशः 68/25  धारा 303(2) बीएनएस, 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम पंजीबद्ध किया गया है । 

               उक्त कार्यवाही मे  पुलिस अधीक्षक  मोती उर्र रहमान  के निर्देशन मे एंव अति.पुलिस अधीक्षक  इसरार मंसूरी तथा एसडीओपी  सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन मे थाना जैतहरी के उपनिरी. विपुल  शुक्ला , सउनि रविशंकर गुप्ता,सउनि मणिराज सिंह ,  चा. प्रआर. 165 संतोष जयसवाल सिंह , आर 475 मदन लाल पाटिल की  सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post