कमिश्नर ने की समयावधि पत्रों की समीक्षा
शहडोल। कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता की उपस्थिति में आज कमिश्नर कार्यालय के अमरकंटक सभागार में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में कमिश्नर ने शहडोल,अनूपपुर एवं उमरिया जिले में लंबित समयावधि पत्रों के निराकरण की समीक्षा की तथा निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में कमिश्नर ने समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए की समयावधि पत्रों के निराकरण में किसी प्रकार की लापरवाही ना बरतें। उन्होंने कहा कि समयावधि पत्रों का प्राथमिकता के साथ एवं समय सीमा में निराकरण करें तथा प्रतिवेदन प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
बैठक में कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए की शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से संबंधित सभी प्रकार के प्रकरणों को गंभीरता से लें तथा प्रकरण का निराकरण कर योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।
बैठक में कमिश्नर ने शहडोल संभाग के शहडोल, उमरिया एवं अनूपपुर जिले में आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा की तैयारियों की भी जानकारी ली। कमिश्नर ने संयुक्त संचालक शिक्षा को निर्देश दिए कि बोर्ड परीक्षा के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न हो। बोर्ड परीक्षा का क्रियान्वयन बोर्ड के नियमानुसार कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होनें कलेक्टर प्रतिनिधि के प्रशिक्षण एवं परीक्षा केन्द्रों की भी जानकारी ली।
समीक्षा बैठक में उपायुक्त राजस्व श्रीमती मिनिषा पांडे, संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश, उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती ऊषा सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Post a Comment