शहडोल:सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों का गुणवत्ता के साथ करें निराकरण- कलेक्टर

 सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों का गुणवत्ता के साथ करें निराकरण- कलेक्टर

समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

शहडोल। कलेक्टर डॉ. केदार सिंह की उपस्थिति में आज कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। 

बैठक में कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने सीएम हेल्पलाईन में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अधिकारियेां को निर्देश दिए कि अधिकारी सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों को गंभीरता से लें तथा समयावधि में शिकायतों का निराकरण करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए हैं कि अधिकारी स्वयं शिकायतकर्ता से बात करें, शिकायतों को समझें तथा संतुष्टिपूर्वक निराकरण करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि किसी भी स्थिति में शिकायतों का निम्नगुणवत्ता के साथ निराकरण न हो। 

कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्दश दिए कि वे निम्म गुणवत्ता की शिकायतों को पुनः ओपन कराएं तथा उच्च गुणवत्ता के साथ शिकायतों का निराकरण कराना सुनिश्चित करें।

बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन में 50 दिवस एवं 100 दिवस से लम्बित शिकायतों के निराकरण की भी समीक्षा की तथा शिकायतों के निराकरण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।

बैठक में ई-गवर्नेंस के अधिकारी ने  ई-ऑफिस के क्रियान्वयन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी।  उन्होंने बताया कि ई-ऑफिस को ओपन करने के लिए सभी विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी को ई-ऑफिस की आईडी अपने डिपार्टमेंट के माध्यम से जनरेट कराना होगा। इसके साथ ही उन्होनें ई-ऑफिस के लाभों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी ।

इसी प्रकार कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग, कृषि विभाग, ऊर्जा विभाग, जल संसाधन विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, वित्त विभाग, सहकारिता विभाग सहित अन्य विभागों की भी समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए।

    बैठक में अपर कलेक्टर  सरोधन सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर अरविंद शाह, सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post