शहडोल:बुढ़ार पुलिस द्वारा 02 नाबालिग बालिकाओं को किया दस्तयाब

 बुढ़ार पुलिस द्वारा 02 नाबालिग बालिकाओं को किया दस्तयाब

सूरत (गुजरात) और पुणे  (महाराष्ट्र) से हुई बालिकाओं की दस्तयाबी



शहडोल। थाना बुढ़ार अंतर्गत अज्ञात व्यक्तियों द्वारा नाबालिग बालिकाओं को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की गुमशुदा रिपोर्ट परिजनों द्वारा दर्ज करायी गई थी। जिस पर थाना बुढ़ार में क्रमशरू  19 मार्च 2024 एवं 21 मार्च 2024 को अपहरण की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए बुढ़ार पुलिस द्वारा परिजनों से महत्तवपूर्ण जानकारी इकट्ठा कर सायबर सेल एवं अलग.अलग टीम गठित कर पतासाजी एवं दस्तयाबी हेतु पुणे एवं सूरत रवाना की गई। 

 15 मई 24 को पुलिस द्वारा पुणे से पीछा करते हुए नाबालिग बालिका को दस्तयाब किया गयाए इसी प्रकार दूसरी टीम द्वारा नाबालिग बालिका को रेल्वे स्टेशन सूरत से  16 मई 24  को सुरक्षित दस्तयाब किया गया  एवं सही सलामत परिजनों को सुपुर्द किया। 


इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बुढ़ार संजय जायसवाल के नेतृत्व में उ.नि. शोभा नामदेव रविदास संत सउनि. नवीन सिंह. मण्प्रण्आरण् सविता धुर्वे बसंता सिंह श्यामए आर. महेश पटेल एवं सायबर सेल से सत्यप्रकाश मिश्रा एवं हिमवंतचन्द्र मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

أحدث أقدم