अनूपपुर:पर्यटन ग्राम बीजापुरी में होगी हस्तशिल्प की कार्यशाला

 पर्यटन ग्राम बीजापुरी में होगी हस्तशिल्प की कार्यशाला


अनूपपुर । अनूपपुर जिले में पर्यटन को लेकर अपार संभावनाएं है पर्यटकों का फुटफॉल हर वर्ष बढ़ रहा है वही स्थानीय कलाओं,  कलाकारों एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन लगातार क्षेत्र में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम एवं गतिविधियों को करता चला आ रहा है इसी तारतम्य में जिले के हस्तशिल्प व पर्यटन ग्राम बीजापुरी में हाथों से बनने वाले हेंडीक्राफ्ट को और निखारने के लिए मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड जून माह में यहाँ एक कार्यशाला का आयोजन कर रहा है, जिसकी तैयारियों का जायजा लेने और स्थानीय कलाकारों की अधिक से अधिक भागीदारी के प्रयास के लिए बोर्ड के सलाहकार नगेंद्र मेहता और उनकी टीम ने बीजापुरी का दौरा किया।
उसी दिन बीजापुरी के बाद पाटनगढ़ का दौरा यहां के सभी ट्राइबल आर्टिस्ट से मुलाकात कर वर्कशॉप की जानकारी देते हुए कारीगरों का सामान बड़े बाजारों तक आसानी से पहुंच सके और वन विभाग के सूवेनियर शॉप में भी इन वस्तुओं को जगह मिले इसके साथ ही इन्हें बनाने वाले कारीगरों को सीधा बाजार उपलब्ध कराना बताया और वर्कशॉप अटेंड करने हेतु आग्रह किया ।
पाटनगढ़ के बाद समनापुर का दौरा किया गया ग्राम पंचायत बीजापुरी सरपंच प्रतिनिधि नरेंद्र मरावी, एनआरएलएम डीपीएम शशांक सिंह, जिला प्रबंधक कौशल  दशरथ झरिया, एबीएम संदीप शर्मा और टूरिज्म मैनेजर अजय अग्रवाल सहित स्थानीय कारीगर रहे उपस्थित |
एनआरएलएम द्वारा बनाए गए बीजापूरी काष्ठ शिल्प केंद्र में होगी आवासीय कार्यशाला

इनका कहना है
कार्यशाला स्थल का चुनाव कर लिया गया है जल्दी ही इसकी शुरुआत कर दी जाएगी। हमारे स्थानीय कारीगरों को इसका लाभ जरुर मिलेगा – नगेन्द्र मेहता, काउंसलर आर्ट एंड क्राफ्ट एमपीटीबी 
 

Post a Comment

أحدث أقدم