शहडोल। शहडोल नगर के वार्ड क्रंमाक 16 बड़ी
भीट घरौला मोहल्ला निवासी दिव्यांग होने के कारण रामप्रताप कोरी को आने-जाने के
साथ-साथ कार्य करने के लिए काफी परेशानी होती थी। आज दिव्यांग रामप्रताप कोरी ने
कलेक्टर कार्यालय के सोन सभागार में आयोजित जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर तरूण भटनागर
को आवेदन देकर बताया कि मुझे आने-जाने के लिए काफी समस्याएं होती है मुझे
ट्रायसाइकिल दिलवाया जाए। जिस पर कलेक्टर ने सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों से
तलब कर रामप्रताप कोरी को ट्राइसाइकिल प्रदान कर किया। दिव्यांग रामप्रताप कोरी ने
ट्राइसाइकिल पाकर खुश हुए और कहा कि अब ट्राइसाइकिल मिल जाने से मुझे आने-जाने व
कार्याें को करने के लिए किसी भी प्रकार की परेशानी न होगी इसके लिए मै मुख्यमंत्री
डॉ. मोहन यादव, कलेक्टर तरूण भटनागर एवं सामाजिक न्याय विभाग
के अधिकारियों को तहेदिल से धन्यवाद देता हूं।
रामप्रताप कोरी को मिली ट्रायसाइकिल, चलना हुआ आसान
إرسال تعليق