मध्य प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएसन भोपाल के आह्वान में
शहडोल। जिला इकाई शहडोल द्वारा आज माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा पूर्व में की गई घोषणाएं लागू करने एवं आवश्यक तैयारी करने के बाद ही एमबी लागू करने के लिए ज्ञापन माननीय कलेक्टर महोदय शहडोल को दिनांक 29 जुलाई 2024 को दिया गया मध्य प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन एसोसिएशन द्वारा निम्नलिखित मांगे की गई
1- एमबी लागू करने के पूर्व उपयत्रियों को लैपटॉप व नेट रिचार्ज की सुविधा दी जाए
2-किसी भी उपयंत्री के पास 10 से अधिक पंचायत ना हो
3-उपयंत्रियों को समस्त बैठकों व अन्य ड्युटियों से मुक्त रखा जाए जिससे मस्टर में विलंब ना हो
एक ही कार्य की भौतिक व ई एमबी दोनों भरना औचित्यहीन है अतः भौतिक बी बंद की जाए
4-उपयंत्री से तकनीकी कार्य के अलावा अन्य कार्य न कराया जाए अक्सर देखने में आता है कि ,पीसीओ, एसबीएम बीसी के कार्य के लिए उपयंत्री को दोषी ठहराया जाता है इस बाबत पत्र जारी हो
ज्ञापन में प्रांत उपाध्यक्ष ए.एम. सिंह, प्रांत सचिव विजय केसरवानी, जिला संगठन के अध्यक्ष ई. अशोक मरावी जी,सचिव ई.सीता शरण शुक्ला जी संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ता ई. प्रशांत लगरखा, एवं ई आर पी तिवारी,हीरामणि मरावी, संदीप मेहरा, सुभाष भारती, पुष्पांजलि तिवारी, रेखा राहंगडाले,नीलिमा श्रीवास्तव, आशुतोष चतुर्वेदी साथ संगठन के समस्त इंजीनयर उपस्थित रहे ।
إرسال تعليق