मवेशी चराने के विवाद में हुई महिला की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
शहडोल। 18 अगस्त 24 को फरियादी मोहम्मद बकरीद ने थाना ब्यौहारी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी मोहम्मद साबिर अपने मवेशियों को फरियादी की पट्टे की जमीन पर बोई हुई तिली की फसल पर चरा रहा था। फरियादी के मना करने पर आरोपी नाराज हो गया और फरियादी के बेटे सद्दाम को माँ-बहन की गालियाँ देकर डंडे से मारपीट की। जब फरियादी ने हस्तक्षेप किया तो आरोपी ने उन्हें भी सिर में डंडे से मारा। इसके बाद, फरियादी की पत्नी जुलेखा बी बचाने आईं तो आरोपी ने घर से टांगी लाकर उनके सिर पर वार किया, जिससे वह बेहोश हो गईं। फरियादी की पत्नी को उपचार के लिए उन्हें पहले ब्यौहारी अस्पताल और फिर शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। मेडिकल कॉलेज जबलपुर ले जाते समय जुलेखा बी की मृत्यु हो गई थी
पंजीबद्ध अपराध
ब्यौहारी पुलिस द्वारा घटना की सूचना प्राप्त होते ही थाना ब्यौहारी में आरोपी मोहम्मद साबिर के विरूद् अपराध क्र. 430/24 धारा 296, 115, 351(3), 109(1) भा.न्या.सं. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, जिस पर प्रकरण में हत्या की धाराओं का ईजाफा किया गया है।
दिनांक 21.08.24 को घटना के चंद घंटे के भीतर उक्त आरोपी को ब्यौहारी पुलिस ने कठिन प्रयासों के बाद गिरफ्तार करते हुए माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण
मोहम्मद साबिर पिता का नाम: लाल मोहम्मद उम्र: 46 वर्ष निवास: ग्राम आखेटपुर थाना ब्यौहारी जिला शहडोल
सराहनीय भूमिका
उक्त आरोपी की गिर० में थाना प्रभारी ब्यौहारी निरीक्षक अरुण कुमार पाण्डेय और उनकी टीम के सदस्य- उनि बिजेन्द्र मिश्रा, प्र.आर. वीरेन्द्र तिवारी, प्र.आर. नारेन्द्र उपाध्याय, प्र.आर. अजय उपाध्याय, आर. संजय द्विवेदी, आर. गंगासागर गुप्ता, आर. अजीत यादव, आर. पुष्पेन्द्र सिंह एवं सायबर सेल से आर. सत्यप्रकाश मिश्रा का योगदान सराहनीय रहा।===============================
शहडोल के अमलाई क्षेत्र में देर रात हाईवे से अपने घर जाने के लिए युवक एवं उनकी बहन को नहीं मिल रहा था कोई साधन, डायल-100 ने दोनों को सुरक्षित उनके घर पहुँचाया
शहडोल। जिला शहडोल के थाना अमलाई क्षेत्र अंतर्गत हाईवे पर कॉलर एवं उनकी बहन रीवा से बस से आए हैं, देर रात कॉलर को अपने घर जाने के लिए साधन नहीं मिल रहा है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में 22 अगस्त 2024 को रात्रि 02:14 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-100 स्टाफ आरक्षक आत्माराम पायलेट विवेक सोनी ने मौके पर पहुँचकर बताया कि शुभाम मिश्रा अपनी बहन के साथ रीवा से आए थे, देर रात हाईवे पर अपने घर जाने के लिए साधन नहीं मिल रहा था । शुभम मिश्रा ने डायल 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस सहायता मांगी थी। डायल-100 स्टाफ द्वारा एफ आर व्ही वाहन से युवक एवं उनकी बहन को एस. ई. सी. एल. कॉलोनी अमलाई पहुँचाया गया। शुभम मिश्रा एवं उनके परिजन द्वारा देर रात सहायता के लिए डायल- 100 सेवा का आभार व्यक्त किया गया।
===============================
ब्यौहारी पुलिस के द्वारा अवैध खनिज परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही
शहडोल। थाना ब्यौहारी क्षेत्रांतर्गत 21.07.24 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि सूखा पेट्रोलपंप की तरफ कुछ व्यक्ति रेत का अवैध उत्खन्न कर परिवहन कर रहे हैं। सूचना पर ब्यौहारी पुलिस द्वारा सूचना स्थान पर पहुँच कर कुछ समय इंतजार करने के बाद एक ट्रेक्टर मय रेत लोड आते दिखा जोकि पुलिस रोड चेकिंग ट्रैक्टर को रोक कर चालक हरिराम कोल निवाली जमोड़ी एवं वाहन स्वामी का नाम भंवर सिंह बताया गया, उक्त वाहन की तलाशी लेने पर अवैध रेत लोड होना पाया गया, परिवहन के संबंध में वैध दस्तावेज न होना पाया गया। जिससे ब्यौहारी पुलिस द्वारा वाहन को मय रेत लोड जप्त कर आरोपी चालक एवं वाहन मालिक विरूद्ध बी.एन.एस एवं खनिज अधिनियम एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ब्यौहारी निरी. अरुण पाण्डेय के नेतृत्व में उ.नि. बालकरण प्रजापति की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
إرسال تعليق