अनूपपुर: परिषद के उपाध्यक्ष व कार्यपालक निदेशक ने अमरकंटक में शहडोल संम्भाग के समन्वयको व नवांकुर संस्थाओं की ली सम्भागीय समीक्षा बैठक

 परिषद के उपाध्यक्ष व कार्यपालक निदेशक ने अमरकंटक में शहडोल संम्भाग के समन्वयको  व नवांकुर संस्थाओं की ली सम्भागीय समीक्षा बैठक

अनूपपुर।जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर ने कहा है कि जन अभियान परिषद द्वारा चयनित आदर्श ग्रामो में शासन व परिषद द्वारा निर्धारित प्राथमिकता वाले विषयो पर कार्याे का चिन्हांकन कर कार्य करें। कार्य ऐसे हो जो सामाजिक विकास के साथ साथ लोगो को रोजगार व व्यवसाय से भी जोड़े। ऐसे कार्य हाथ मे ले, जो समाज के साथ-साथ लोगो के व्यक्तिगत जीवन मे भी बदलाव लाएं। परिषद से संबद्ध नवांकुर संस्थाए, फील्ड में ऐसी कार्ययोजना बनाये जिससे लोगो को विविध समाज परक विषयो पर प्रशिक्षित किया जा सके। परिषद भविष्य में प्रमुख संपदाओं यथा - भू संपदा, वन संपदा, जल संपदा, पशु संपदा, विलुप्त होती जा रही संस्कृति व मान्यताओं के संरक्षण को लेकर भी कार्य करेगी। उक्ताशय के निर्देश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष  मोहन नागर ने परिषद की शहडोल संम्भाग के समन्वयको व नवांकुर संस्थाओं की सर्किट हाऊस अमरकंटक के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में दिए।    

सम्भागीय समीक्षा बैठक में जन अभियान परिषद के कार्यपालक निदेशक डॉ धीरेंद्र पांडेय ने समन्वयको को संबोधित करते हुए कहा कि, सभी लोग, योजना बनाकर अपने कार्यक्षेत्र में कार्य करें, परिषद द्वारा संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों का सघनता से अनुश्रवण करें। परिषद द्वारा चिन्हित सभी 10 विषयों पर प्राथमिकता से कार्य करें। सभी लोग डिजिटल ग्राम व ग्रामीण पर्यटन के क्षेत्र में भी कार्ययोजना बनाकर कार्य करें।

सर्किट हाऊस सभागार अमरकंटक में आयोजित बैठक के प्रारंभ में शहडोल संम्भाग के सम्भागीय समन्वयक श्री प्रवीण पाठक ने विस्तार से संम्भाग अंतर्गत संचालित गतिविधियों की प्रगति का पीपीटी प्रस्तुतिकरण दिया । बैठक में जिला शहडोल, अनूपपुर व उमरिया जिला के जिला व विकासखंड समन्वयको ने संचालित गतिविधियों की जानकारी दी।
 
बैठक का संचालन जिला समन्वयक शहडोल विवेक पांडेय व आभार व्यक्त जिला समन्वयक अनूपपुर श्री उमेश पांडेय द्वारा किया गया। 

Post a Comment

أحدث أقدم