अनूपपुर:सहायक कलेक्टर एसडीएम अनूपपुर एवं संयुक्त कलेक्टर ने आवेदकों की सुनी समस्याएं

 सहायक कलेक्टर एसडीएम अनूपपुर एवं संयुक्त कलेक्टर ने आवेदकों की सुनी समस्याएं

अनूपपुर। कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में मंगलवार को जनसुनवाई में जिले के विभिन्न स्थानों से पहुंचे लोगों ने सहायक कलेक्टर एसडीएम अनूपपुर  महिपाल सिंह गुर्जर एवं संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय को अपनी समस्याएं बताई और आवेदन दिये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवेदनों के समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने विभिन्न आवेदनों का मौके पर निराकरण भी कराया। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भी लोगों की समस्यायें सुनी। कलेक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई में 32 आवेदन प्राप्त हुए।
 
जनसुनवाई में ग्राम वेंकटनगर तहसील जैतहरी निवासी प्रेमलाल नापित ने भूमि का रिकार्ड सुधार कराए जाने, ग्राम डोंगराटोला तहसील अनूपपुर निवासी ओमकार सिंह गोंड़ ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने, वार्ड नं. 01 सामतपुर (अनूपपुर) निवासी रामकृष्ण राठौर ने उनके पट्टे की भूमि पर दबंगों द्वारा जबरन कब्जा किए जाने, ग्राम खम्हरिया तहसील अनूपपुर निवासी हरी प्रसाद यादव ने आम निस्तार वाले रास्ते को अतिक्रमणमुक्त कराए जाने, ग्राम पिपरिया तहसील अनूपपुर के काशी पटेल ने उनके पट्टे की भूमि पर लगी धान की फसल को चोरी से काट लेने पर कार्यवाही किए जाने, ग्राम कुम्हरवार जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ निवासी बुद्धेलाल बचावले ने जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत पड़रिया में सरपंच एवं सचिव द्वारा निर्माण कार्य में की गई वित्तीय अनियमितता के संबंध में आवेदन दिए। 



Post a Comment

أحدث أقدم