समय सीमा बैठक में प्रकरणों की समीक्षा कर कलेक्टर ने दिए निर्देश
अनूपपुर। राजस्व महाअभियान 3.0 का क्रियान्वयन बेहतर हो इस हेतु अभियान के उद्देश्यों के तहत आरसीएमएस के लंबित प्रकरणों, नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरूस्ती, सीमांकन का निराकरण तथा नए राजस्व प्रकरणों को आरसीएमएस में दर्ज करने, नक्शे पर तरमीम के साथ ही पीएम किसान का सेचुरेशन, आधार का आरओआर से लिंकिंग, परम्परागत रास्तों का चिन्हांकन, फॉर्मर रजिस्ट्री व स्वामित्व योजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। इस हेतु जिले के सभी पटवारियों को तहसीलवार लंबित प्रकरणों की सूची उपलब्ध कराते हुए उन्हें कार्यों के संबंध में ओरिएन्टेशन कराया जाए। उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित समय-सीमा बैठक में दिए हैं।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर श्री महिपाल सिंह गुर्जर, संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पाण्डेय, एसडीएम कोतमा श्री अजीत तिर्की सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने आयुष्मान भारत निरामयम् योजना के अंतर्गत 70 प्लस व भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिकों (बीओसीडब्ल्यू) केटेगरी के हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के कार्य का सेचुरेशन सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए हैं। उन्होंने 70 प्लस व भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिकों (बीओसीडब्ल्यू) केटेगरी के आयुष्मान कार्ड निर्माण में प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में टॉप फाइव में स्थान अर्जित करने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
समय-सीमा बैठक में कलेक्टर ने समाधान ऑनलाईन तथा सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को लंबित शिकायतों विशेषकर पीएम किसान की शिकायतों के निराकृत करने के लिए प्राथमिकता में कार्य करने पर बल दिया है। उन्होंने सीएम हेल्पलाईन अंतर्गत विभागीय अधिकारियों को रैंकिंग सुधार करने तथा अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण आगामी दो दिवस में सुनिश्चित करने को कहा है। कलेक्टर ने समय-सीमा के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए वृन्दावन ग्राम योजना के तहत प्रत्येक विकासखण्ड में गौशाला वाले एक-एक गांव का चिन्हांकन कर शासन को प्रस्ताव प्रेषित किए जाने, शासकीय परिसम्पत्तियों तालाब आदि का इन्द्राज शासकीय खसरे के कॉलम नम्बर 12 में करने की कार्यवाही किए जाने, जिले के युवाओं के कौशल उन्नयन हेतु भोपाल स्थित ग्लोबल स्किल पार्क में इस सत्र में 100 युवाओं का चयन कर एडमिशन कराने के निर्देश दिए हैं। बैठक में कलेक्टर ने अनूपपुर जिला मुख्यालय के आसपास की भूमि का चिन्हांकन कर औद्योगिक विकास के लिए उपयोग करने, जिला मुख्यालय स्थित नगरपालिका की लाईब्रेरी को पुनः प्रारम्भ करने हेतु भवन का परीक्षण करने, नगरीय निकाय क्षेत्र में दीनदयाल रसोई का व्यवस्थित संचालन जन सहयोग प्राप्त कर करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने जिले में लूज विद्युत तार को व्यवस्थित करने के संबंध में ऊर्जा विभाग के अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने, सामूहिक कन्या विवाह योजना के तहत विकासखण्डवार निर्धारित तिथि का व्यापक प्रचार-प्रसार कर हितग्राहियों का पंजीयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने अवगत कराया कि 15 दिसम्बर को अनूपपुर एवं कोतमा विकासखण्ड में तथा 25 फरवरी को पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड तथा 26 फरवरी को जैतहरी विकासखण्ड में सामूहिक कन्या विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने आयोजन के सफल क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी एवं सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक को निःशुल्क साईकल वितरण योजना के तहत पात्र विद्यार्थियों का चिन्हांकन कर एक सप्ताह में सूची का संधारण कर साईकल वितरण समारोहपूर्वक करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में कलेक्टर ने राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत 15 नवम्बर 2024 से 24 मार्च 2025 तक आयोजित किए जाने वाले नि-क्षय शिविर के लिए जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार सम्भावित क्षय रोगियों की स्क्रीनिंग कर सस्पेक्टेड लोगों के सैम्पल की जांच कराने के कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेने तथा उन्हें आमंत्रित करने के संबंध में भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में ऊर्जा विभाग के अधीक्षण यंत्री को जिले के अविद्युतीकृत मजरे-टोलों की सूची तैयार कर प्रस्ताव शासन को भेजे जाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में समय-सीमा के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को प्रकरणों के निराकरण करने हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिए हैं।
إرسال تعليق