लूट के आरोपियों को चंद घंटों में गिरफ्तार करने में शहडोल पुलिस की सफलता
शहडोल। शहडोल कोतवाली अंतर्गत 14 सितम्बर 2024 को फरियादी गगन प्रजापति, पिता रामाधार प्रजापति, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम पचगांव, थाना कोतवाली, जिला शहडोल (म.प्र.) द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। फरियादी के अनुसार, वह कोचिंग की पढ़ाई के लिए अमरकंटक ट्रेन से भोपाल जा रहा था और रेलवे सब्जी मंडी शहडोल में तीन अज्ञात आरोपियों ने उसकी मोबाइल एवं स्मार्ट वॉच लूट ली।
फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। विवेचना के दौरान शहडोल पुलिस ने चंद घंटों के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में:
गौरी शंकर सोनी, पिता सुनील सोनी, उम्र 19 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 35, शुभम पैलेस के सामने, शहडोल थाना कोतवाली, शहडोल (म.प्र.)
कृष्णा गुप्ता, पिता संगम गुप्ता, उम्र 22 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 23, बरौवी होटल के पास, शहडोल
शानू खान उर्फ सहनवाज खान, पिता अमीनयार खान, उम्र 19 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 29, सरई घाट, पुरानी बस्ती, शहडोल थाना कोतवाली, शहडोल (म.प्र.)
इन तीनों आरोपियों के पास से Realme 9 5G Speed Edition मोबाइल (कीमत लगभग 17,000 रुपये) एवं स्मार्ट वॉच (कीमत करीब 1500 रुपये) कुल कीमत 18,500 रुपये की अपहृत संपत्ति बरामद की गई है।
गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक राघवेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में सउनि. विश्वनाथ तिवारी, सउनि. रामराज पाण्डेय, सउनि. कन्हैया लाल, सउनि. सुरेश कुमार, प्र.आर. उमेश तिवारी, प्र.आर. गिरीश मिश्रा, आर. निर्मल मिश्रा एवं आर. धर्मेन्द्र नार्वे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
إرسال تعليق