शहडोल:कलेक्टर कार्यालय में आयोजित हुई जनसुनवाई

  कलेक्टर कार्यालय में आयोजित हुई जनसुनवाई

शहडोल। कलेक्टर शहडोल डॉ. केदार सिंह की उपस्थिति मंे आज कलेक्टर कार्यालय के सोन सभागार में साप्ताहिक जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ केदार सिंह ने शहडोल जिले के दूर-दराज से आए  लोगों की समस्याएं और शिकायतें सुनी और समस्याओं तथा शिकायतों का निराकरण समय-सीमा में करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियेां को दिए।

जनसुनवाई में राजस्व से संबंधति, पीएम किसान, पीएम आवास, सीएम किसान, आर्थिक सहायता, खाद्य, बिजली, शिक्षा, सहित शासन द्वारा संचालित अन्य योजनाओं से संबंधित शिकायतों के आवेदन प्राप्त हुए जिनका निराकरण हेतु कलेक्टर डॉ केदार सिंह ने संबंधित विभाग के अधिकारियेां की ओर आवेदन प्रेषित कर त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर भागीरथी लहरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم