अनूपपुर:अनूपपुर के थाना करनपठार क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में घायल हुए दो युवक, डायल 112 जवानों ने पहुँचाया अस्पताल

 

अनूपपुर के थाना करनपठार क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में घायल हुए दो युवक, डायल 112 जवानों ने पहुँचाया अस्पताल

अनूपपुर। अनूपपुर के थाना करनपठार क्षेत्र में लहारपुर गाँव में मोटर साईकिल से गिरकर दो युवक घायल हो गए है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल में  09 जनवरी 2025 को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल करनपठार थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112 स्टाफ प्रधान आरक्षक विमल सिंह एवं पायलेट दिनेश लाल ने मौके पर पहुँचकर बताया कि मोटर साईकिल से गिरकर घायल हुए दो युवक को डायल-112 स्टाफ ने एफ़ आर व्ही वाहन से ले जाकर बेनीबारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है।



Post a Comment

أحدث أقدم