उप मुख्यमंत्री 16 जनवरी को रहेंगे शहडोल जिले के प्रवास पर
शहडोल। मध्यप्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल 16 जनवरी 2025 को शहडोल जिले के प्रवास पर रहेंगे। उप मुख्यमंत्री 16 जनवरी को प्रातः 9ः15 बजे कार द्वारा निज निवास से स्टेट हैंगर हेतु के लिए प्रस्थान करेंगे तथा प्रातः 9ः45 बजे स्टेट हैंगर पहुंचेंगे। उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल वायुयान द्वारा प्रातः 10 बजे माननीय मुख्यमंत्री जी के साथ भोपाल से जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे, प्रातः 11ः20 बजे शहडोल आगमन एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के साथ रीजनल इंडस्ट्री कॉन्वलेव में सहभागिता निभाएंगे तथा शाम 5 बजे शहडोल से रीवा के लिए प्रस्थान करेंगें।
إرسال تعليق