शहडोल:खैरहा पुलिस द्वरा 5,000 रूपये का ईनामी फरार आरोपी गिरफ्तार

 खैरहा पुलिस द्वरा 5,000 रूपये का ईनामी फरार आरोपी गिरफ्तार

शहडोल। पुलिस अधीक्षक जिला शहडोल के व्दारा चलाये जा रहे लगातार फरार आरोपियों की धरपकड़ के अभियान के तहत थाना खैरहा जिला शहडोल  दिनांक 20.09.2024 को  पंजीबद्ध अपराध एनडीपीएस एक्ट के फरार आरोपी विकाश जायसवाल पिता वीरेंद्र जायसवाल उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम देवगई थाना खैरहा जिला शहडोल (म.प्र.) जो लगातार फरार चल रहा था जिसके गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक जिला शहडोल के द्वारा 5,000 रूपये ईनाम घोषित किया गया था। आरोपी विकाश जायसवाल पनिका को दिनांक 13.01.25 को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया। 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खैरहा उ.निरी. दिलीप सिंह के नेतृत्व में सउनि. रामकरण सिंह, प्र.आर. दलवीर सिंह, आर. सतीश कुमार, आर. रोशन कुमार की सराहनीय भूमिका रही है।


Post a Comment

أحدث أقدم