शहडोल:हेलमेट और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता हेतु यातायात पुलिस द्वारा मोटर साइकिल रैली का आयोजन

  हेलमेट और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता हेतु यातायात  पुलिस द्वारा मोटर साइकिल रैली का आयोजन

शहडोल। यातायात माह के अंतर्गत हेलमेट के उपयोग हेतु जागृति लाने के उद्देश्य से शहडोल पुलिस द्वारा मोटर साइकिल रैली निकाली गई जिसमें पुलिस अधीक्षक शहडोल श्रीरामजी  श्रीवास्तमव  द्वारा जय स्तंभ चौक से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।बाइक रैली जय स्तंभ चौक से रवाना होकर राजेन्द्र  टॉकीज तिराहा, न्यू् गांधी चौक, बुढार चौक, बस स्टैंण्ड, बॉणगंगा तिराहा से होते हुए वापस जय स्तंभ चौक पर आकर समाप्त हुई। जागरूकता रैली में पुलिस अधीक्षक शहडोल के साथ उप पुलिस अधीक्षगक यातायात मुकेश  दीक्षित, यातायात निरीक्षक सेवेंदर राम भगत एवं यातायात का बल सम्मिलित हुआ रैली के द्वारा यातायात नियमों एवं हेलमेट पहनने के प्रति जागरूक एवं प्रोत्साहित किया गया।

Post a Comment

أحدث أقدم