शहडोल:नशे के कारोबार पर कार्रवाई, कोतवाली एवं बुढ़ार पुलिस की सफलता"

 नशे के कारोबार पर कार्रवाई, कोतवाली एवं बुढ़ार पुलिस की सफलता"

NDPS ACT के तहत मामला दर्ज 05 आरोपी गिरफ्तार

शहडोल। पुलिस अधीक्षक शहडोल के निर्देश पर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के अभियान के तहत शहडोल कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 जनवरी 2025 को अंडरब्रिज, पुरानी बस्ती क्षेत्र में छापा मारकर 01किलो 561 ग्राम गांजा बरामद किया और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

मुखबिर सूचना के अनुसार राजेन्द्र नामदेव उर्फ राजा अपने घर में गांजा रखे हुए था जिसे वह अवैध रूप से विक्रय कर रहा था। कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी को घर पर दबिश देते हुए तलाशी ली, जहां पर झोले में रखा हुआ बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा पाया गया। जिसे वजन करने पर तौल गांजे का वजन 01किल. 561 ग्रा. कीमता करीबन (15,000रु.) निकला। आरोपी राजेन्द्र से पूछताछ में बताया की गांजा संजय मिश्रा से खरीदा था। संजय मिश्रा द्वारा कुछ दिन पहले उसे यह गांजा पहुंचाया था। जिसपर कोतवाली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संजय मिश्रा को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी संजय को गिरफ्तार कर पूंछताछ करने पर आरोपी द्वारा गांजा विकास महाराज निवासी शाहपुर नाम के व्यक्ति से खरीद कर राजेन्द्र नामदेव को बेचना बताया गया। प्रकरण में आरोपी विकास फरार है, पुलिस द्वारा आरोपी की पता-तलाश की जा रही है।  पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से गांजे के अतिरिक्त एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन कीमता करीबन (1,35,00) भी जब्त किए हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. राघवेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में सउनि. कामता पयासी, प्र.आर. मायाराम अहिरवार, आर. दयाशंकर सिंह, म.आर. अंकिता हल्दकार की महत्तवपूर्ण भूमिका रही।

थाना बुढ़ार 

इसी तरह थाना बुढार पुलिस ने गांजा तस्करी/विक्रय पर बड़ा खुलासा किया है। दिनांक 12.01.25 को मुखबिर से प्राप्त विश्वसनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए ग्राम मरजाद में रिलायंस बेल के पास पुलिस टीम द्वारा छापेमारी कर 01किलो 970ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा, एक धारदार चाकू (गुप्तीनुमा), एवं एक मोबाइल फोन जप्त किया है। मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेही पुष्पेंद्र द्विवेदी उर्फ सोनू  पिता जयशंकर द्विवेदी, निवासी ग्राम छांटा को मौके से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने गांजा की तस्करी में शामिल अन्य व्यक्तियों के नाम बताए। उनकी निशानदेही पर आरोपी सुमित उर्फ आदर्श सिंह पिता समर बहादुर सिंह, निवासी ग्राम चंगेरा और अमृतलाल यादव पिता बिहारीलाल यादव, निवासी बैरिहा को भी गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपियों के कब्जे से कुल 01किलो 970ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा, धारदार गुप्तीनुमा चाकू, एवं अन्य सामग्रियां जब्त की गई हैं।  गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा और आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है। आरोपी पुष्पेंद्र ने पूछताछ में बताया कि गांजा उसे शुभम शुक्ला नामक व्यक्ति ने उपलब्ध कराया था, जिसकी पता-तलाश जारी है। जप्तशुदा गांजे की बाजार में अनुमानित कीमत 28,000 रुपये है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बुढ़ार निरी. संजय जायसवाल के नेतृत्व में सउनि. हरिकिशोर जाटव, प्र.आर. शंकर प्रजापति, आर. मयंक मिश्रा की महत्तवपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

أحدث أقدم