शहडोल:बुढ़ार पुलिस द्वारा अवैध कोयला चोरी एवं परिवहन पर की गई कार्रवाई

 बुढ़ार पुलिस द्वारा अवैध कोयला चोरी एवं परिवहन पर की गई कार्रवाई

शहडोल। थाना बुढ़ार क्षेत्रांतर्गत 08 जनवरी 24 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की ग्राम धनगवां, जोड़ा तालाब के नीचे पुखरी में की तरफ कुछ व्यक्ति बड़ी मात्रा में अवैध कोयला चोरी कर ट्रैक्टर से परिवहन करने के उद्देश्य से संग्रहण कर रहे हैं। सूचना प्राप्त होते ही थाना बुढ़ार द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सूचना के स्थान पर दबिश देते हुए उक्त स्थान पर से एक अदद् बिना नंबर के ट्रैक्टर में मय लोड कोयला कुल कीमती करीबन 6,20,000 रूपये अवैध कोयला होना पाया गया। आस-पास के स्थानों पर तलाशी लेने पर कोई भी आरोपी नहीं मिला, आरोपी की तलाश जारी है। जिससे बुढ़ार पुलिस द्वारा उक्त अवैध कोयले को जप्त कर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध बी.एन.एस एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

 उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बुढ़ार के नेतृत्व में प्र.आर. चेतराम कौशिक की महत्वपूर्ण भूमिका

 रही।

Post a Comment

أحدث أقدم