कंबल एवं ट्रैक सूट का विद्यालय में हुआ वितरण
शहडोल (सीतेंद्र पयासी)। शासकीय आदर्श आवासीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जयसिंहनगर जिला शहडोल अन्तर्गत मध्यप्रदेश जनजातीय कार्य विभाग के दिशानिर्देशानुसार विद्यालय में छात्र छात्राओ को कंबल एवं ट्रैक सूट वितरण प्रदान किया गया इस कार्यक्रम में विधानसभा जयसिंहनगर की विधायक मनीषा सिंह,भाजपा मण्डल अध्यक्ष जयसिंहनगर जयश्री कचेर, थाना प्रभारी जयसिंहनगर सातेंद्र चतुर्वेदी,विकासखंड शिक्षाधिकारी राजेंद्र तिवारी, बी.आर.सी. समन्वयक आर.एन. विश्वकर्मा के साथ भाजपा नेता उपस्थित रहें। विद्यालय के प्राचार्य राजीव तिवारी ने बताया कि सरकार की योजना है कि आर्थिक दृष्टिकोण से पिछड़े लोग जो अपने बच्चोको बड़े विद्यालय में पढाना चाहते है पर नहीपढा पाते उनके लिए शासन द्वारा आवासीय, माडल, कन्या शिक्षा, ईएमआरएस, ज्ञानोदय जैसी संस्थाओ कासंचालन किया जा रहा है।
जिसमें आर्थिक पिछड़े हुए लोंगो के बच्चो को भी आसानी से शिक्षा मुहैया हो सके इसी के साथ इस विद्यालय में पढाई के साथ-साथ कार्यक्रमो का आयोजन विद्यालय में अक्सर होता ही रहता है। कार्यक्रम का संचालन ज्योती केशरवानी द्वारा सफल रुप से किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग प्रदान करने वालो में ओंकार अहिरवार, महेंद्र त्रिपाठी, सिध्दार्थ द्विवेदी, सोनू सिंह, कपिल तिवारी, सुरेश तिवारी के साथ विद्यालय के समस्त शिक्षको का सहयोग रहा।
إرسال تعليق