शहडोल:थाना धनपुरी द्वारा नाबालिक बालक 18 घंटे में दस्तयाब

 थाना धनपुरी द्वारा नाबालिक बालक 18 घंटे में दस्तयाब

शहडोल। थाना धनपुरी अंतर्गत 10 फरवरी 2025 को फरियादी द्वारा थाना धनपुरी में रिपोर्ट दर्ज कराया गया, कि उसका 14 वर्षीय नाती कल दिनांक 10.02.25 से घर में बिना बताये कहीं चला गया है, जिसकी पता-तलाश आस-पडोस मोहल्ला, रिश्तेदारों के यहां किया किंतु बालक का अभी तक कोई पता नहीं चला। जिस पर धनपुरी पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

जिसके उपरांत धनपुरी पुलिस द्वारा परिजनों से महत्तवपूर्ण जानकारी इकट्ठा कर पतासाजी की गई एवं सूचना मिलने पर दस्तयाबी हेतु तत्काल रवाना हुए। जिस पर आज दिनांक 11.02.25 को नाबालिग बालिका को स्थानीय रेल्वे स्टेशन, बुढ़ार से दस्तयाब कर सही सलामत परिजनों को सुपुर्द किया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी धनपुरी खेमसिंह पेद्रो के नेतृत्व में सउनि. भूपेन्द्र सिंह, प्र.आर. शैलेन्द्र सिंह राठौर, प्र.आर. राजेन्द्र प्रसाद राठौर, प्र.आर. दिनेश सिंह, आर. वीरेन्द्र मौर्य की सराहनीय भूमिका रही है।

Post a Comment

أحدث أقدم