अनूपपुर:पोड़ी चोंडी छात्रावास के भ्रष्टाचारी ठेकेदार के प्रमाणित भ्रष्टाचार पर कब लगेगी लगाम

 पोड़ी चोंडी छात्रावास के भ्रष्टाचारी ठेकेदार के प्रमाणित भ्रष्टाचार पर कब लगेगी लगाम

अनूपपुर। छन छन की सुनो झंकार यह दुनिया है काला बाजार की पैसा बोलता है, काला बाजार फिल्म का यह गाना आज अपनी वास्तविकता को सिद्ध करता है मध्य प्रदेश में सत्ता में इस समय भारतीय जनता पार्टी की सरकार है जहां एक तरफ प्रदेश के मुखिया जीरो टॉलरेंस पर कार्य करने का दंभ भरते हैं पर वास्तविकता में इसके विपरीत पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार रूपी राक्षस अपनी जड़े जमा चुका है। विभाग कोई भी हो भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है मुख्यमंत्री जी के जीरो टॉलरेंस को धता बताते हुए अधिकारी एवं ठेकेदार भ्रष्टाचार में मस्त है निर्माण कार्य में सीमेंट की जगह डस्ट का प्रयोग किया जाता है जिसकी शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जाती है जिसकी वजह से ठेकेदार यह कहने से गुरेज नहीं करते हैं कि पैसा ऊपर तक पहुंचता है फिर हमें किस बात की चिंता होगी ।ताजा मामला अनूपपुर जिले की पौड़ी चौड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत है जहां छात्रावास के लिए लगभग चार करोड़ की लागत से बनने वाला छात्रावास बनने से पहले ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है किसी भी मजबूत इमारत की आधारनींव होती है लेकिन छात्रावास के निर्माण में नींव में ही जमकर भ्रष्टाचार किया गया है जहां सीमेंट की जगह पर डस्ट का प्रयोग किया गया है जिससे छात्रावास की इमारत भले कितनी भी मजबूत बना दी जाए लेकिन जब नींव ही कमजोर है तो उस पर कोई मजबूत इमारत आखिर कब तक टिक पाएगी

भ्रष्ट ठेकेदार की मनमानी, नौनिहालों के जिंदगी को लगाया दांव में

अनूपपुर जिले के पौड़ी चौड़ी में बनने वाले छात्रावास में ठेकेदार द्वारा जमकर मनमानी की जा रही है जिसकी नींव में ही भ्रष्टाचार की लकीर देखी जा सकती है ।जहां किसी भी मजबूत इमारत को खड़ा करने के लिए नींव को मजबूती प्रदान की जाती है वहीं ठेकेदार द्वारा नींव में ही गुणवत्ता विहीन निर्माण सामग्री का प्रयोग करके इमारत की आधार को कमजोर कर दिया है। जिसमें सस्ती सीमेंट एवं जमकर डस्ट का प्रयोग किया जा रहा है जिससे भवन की नींव बहुत ही कमजोर है अगर इस पर कोई कड़ी कार्यवाही विभाग द्वारा नहीं की जाती है तो यह इमारत महज कुछ सालों में ही धराशाई हो जाएगी।

घटिया निर्माण सामग्री का खेल, ननिहालों का जीवन लेने जाए तेल

अनूपपुर जिले की पौड़ी चौड़ी में बनने वाले छात्रावास में जो कि लगभग 4 करोड़ की लागत से बन रहा है जिस पर ठेकेदार द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है नींव में ही सस्ती सीमेंट एवं डस्ट का जमकर प्रयोग किया जा रहा है इतना ही नहीं निर्माण सामग्री में सीमेंट की मात्रा महज दिखावा के लिए ही डाला जाता है जबकि मात्र से अधिक डस्ट का प्रयोग किया जा रहा है, जब ठेकेदार द्वारा नींव में ही खुले आम भ्रष्टाचार किया जा रहा है तो पूरी इमारत पर तो भ्रष्टाचार का जमकर प्रयोग किया जाएगा और अगर ननिहालों की इस इमारत पर ठेकेदार द्वारा इसी तरह का भ्रष्टाचार किया जाएगा तो यह इमारत कितने दिनों तक टिक पाएगी यह एक सोचनीय  सवाल रह जाएगा।

भवन की नींव से भर गई झोली, भ्रष्टाचार की होली से पहले हो गई होली

राज्य सरकार द्वारा तो इमारत के निर्माण के लिए पर्याप्त धनराशि मुहैया कराई जा रही है लेकिन ठेकेदार की बुरी नीयत तथा भ्रष्टाचार की लिप्तता इमारत को बहुत ही कमजोर कर रही है। ऐसा नहीं है कि इस पर किसी की प्रतिक्रिया दर्ज नहीं की गई, जब विद्यालय के प्राचार्य द्वारा इस पर अपनी प्रतिक्रिया रखी गई तो ठेकेदार द्वारा उसे सिरे से खारिज कर दिया गया। जबकि कोई अंधा भी महसूस करके बता सकता है कि इस पूरे निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार की नई इबारत लिखी जा रही है ।अब सोचना यह है कि विभाग इस पर कोई कार्यवाही करता है या अन्य भ्रष्टाचारों की तरह इस पर भी अपनी सहमति का लिफाफा टांग देगा।

Post a Comment

أحدث أقدم