खनिजों के अवैध उत्खनन व परिवहन रोकने की गई कार्यवाही
शहडोल। जिला खनिज अधिकारी शहडोल ने जानकारी दी है कि खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भंडारण की रोकथाम हेतु खनिज एवं पुलिस अमला देवलोंद द्वारा देवलोंद थाना के सामने 02 वाहनों को क्रमशः वाहन क्रमांक MP17ZL4155 (12-चक्का) एवं वाहन क्रमाक MP17HH4941 (12-चक्का) को ईटीपी में अंकित मात्रा से अधिक परिवहन करते पाये जाने पर मौके से वाहनों को जप्त कर थाना देवलोंद में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया एवं ब्यौहारी रेल्वे ब्रिज के पास वाहन क्रमांक MP17HH4801 (12-चक्का) में खनिज रेत का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर वाहन को मौके से जप्त कर थाना ब्यौहारी में खडा कराया गया। जिसमें खनिज नियमों के तहत कार्यवाही की जा रही है।
إرسال تعليق