पंडित शंभुनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय में "टैली और अकाउंटिंग" पर विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम
शहडोल। शहडोल मध्य प्रदेश: पंडित शंभुनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय, शहडोल के वाणिज्य विभाग द्वारा PM-USHA प्रायोजित "टैली और अकाउंटिंग" पर 15 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 3 मार्च 2025 से 17 मार्च 2025 तक चलेगा, जिसमें छात्रों, शिक्षकों और तकनीकी उत्साही लोगों को टैली सॉफ्टवेयर का व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया जाएगा।मुख्य अतिथि: प्रो. राम शंकर (कुलगुरु )ने आज इस कार्यक्रम का भव्य उद्धाटन किया और छात्रों को सम्बोधित करते हुये कहा -जैसा कि हम जानते हैं, आज का युग डिजिटल और तकनीकी प्रगति का युग है। हर क्षेत्र में कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर का उपयोग बढ़ रहा है, और इसी तकनीकी विकास में टैली (Tally) सॉफ्टवेयर की भूमिका अत्यधिक महत्वपूर्ण है।टैली एक शक्तिशाली अकाउंटिंग (लेखा-जोखा) और बिजनेस मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर है, जो व्यापारियों, उद्योगपतियों और अकाउंटेंट्स के लिए एक अमूल्य उपकरण बन चुका है। यह सॉफ्टवेयर वित्तीय प्रबंधन, जीएसटी, इन्वेंटरी मैनेजमेंट, बैंकिंग और पेरोल प्रबंधन जैसी सुविधाएँ प्रदान करता है।इसे सीख कर हमारे होनहार छात्र अपना वित्तीय प्रबंधन, में भविष्य बना सकते है। यदि आप अकाउंटिंग और टैली के क्षेत्र में कुशल बनना चाहते हैं, तो यह प्रशिक्षण आपके लिए सुनहरा अवसर है। सीमित सीटों के कारण जल्दी पंजीकरण करें और अपने करियर को नई ऊँचाइयों तक ले जाएं।
उक्त कार्यक्रम संयोजन में राज्य नोडल अधिकारी (PM-USHA): डॉ. सुनील सिंह, संरक्षणकर्ता: डॉ. आशीष तिवारी (रजिस्ट्रार) जिला समन्वयक: श्री रवि कुमार वर्मा, टैली विशेषज्ञ: श्री दानी प्रसाद साहू संयोजक: डॉ. अनिल गुप्ता, परिसर प्रभारी गीता सराफ ,प्रभारी (PM-USHA) डॉ रचना दुबे समन्वयक डॉ. रजनी गौतम,डॉ प्रज्ञा यादव एवं कॉमर्स विभाग के छात्र -छात्राओं की उपस्थिति थी।
إرسال تعليق